जिला परिषद कार्यालय पर चला पटना प्रशासन का बुलडोजर, जिला परिषद अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन, धरने पर बैठ गईं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना प्रशासन के द्वारा पटना कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय को तोड़ा जा रहा है। साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और जेसीबी से जिला परिषद कार्यालय को तोड़ा जा रहा है। बिल्डिंग तोड़ने के विरोध में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी सोनी ने विरोध किया और धरने पर बैठ गई और साफ तौर पर उन्होंने कहा कि बिना किसी अल्टीमेटम के बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है।

सरकार के द्वारा मुझे किसी भी तरह का अल्टीमेटम या नोटिस नहीं दिया गया है बावजूद इसके बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है आज शनिवार का दिन है हमारी फाइलें सहित कई महत्वपूर्ण सामान पड़ी हुई हैं । मुझे इसे हटाने का भी कोई मौका नहीं दिया गया। हमने जिला प्रशासन से बात की पटना जिलाधिकारी से बात की उन्होंने भी कहा कि सरकार का आदेश है बिल्डिंग तोड़ने का लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष के पास किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया।

जिला परिषद ने अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब हमने बिल्डिंग को तोड़ने से मना किया तो मुझे जिला प्रशासन के तरफ से धमकियां मिली कि आप धरना से नहीं हटिएगा तो आपके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा और उन्हें बलपूर्वक हटा दिया गया। हालांकि बताया जा रहा है कि इस जगह पर नए बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा जहां पर समाहरणालय कार्यालय होगी और इसी बिल्डिंग में समाहरणालय से जुड़े सभी कार्यालय होंगे।

Share This Article