बिहार ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की संयुक्त बैठक, 25 सेवानिवृत्त सदस्यों को किया गया सम्मानित

Jyoti Sinha

भागलपुर शहर के एक स्थानीय होटल में बिहार ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एंड ऑफिसर्स फेडरेशन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ऑफिसर फेडरेशन के महासचिव मो नदीम अख्तर एवं अध्यक्ष ब्रह्मेश्वर कुमार उपस्थित रहे।बैठक में 25 सेवानिवृत साथियों को सम्मानित किया गया और 15 नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया।

महासभा के दौरान मो नदीम अख्तर ने अपने संगठन एवं उसके उद्देश्यों के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी।इस बैठक में लगभग 150 सदस्य उपस्थित थे। भागलपुर ईकाई के क्षेत्रीय सचिव कुनाल कुमार और केंद्रीय कमिटी के सहायक महासचिव ने फेडरेशन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया और स्पष्ट किया कि भागलपुर फेडरेशन एकजुट है।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने उपरोक्त जानकारी साझा की।

Share This Article