पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित मगध महिला कॉलेज में पत्रकार और महिला प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान-
पटना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सातों आरोपियों की पहचान की। इस मामले की पुष्टि पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने की है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ हुई, जिसमें पत्रकार को बर्बर तरीके से पीटा गया था।पत्रकारों में नाराजगीइस घटना को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों ने न सिर्फ इस घटना की कड़ी निंदा की है बल्कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई-
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से पुलिस का उद्देश्य यह साफ है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।मगध महिला कॉलेज में हुई इस घटना ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कॉलेज परिसर में सुरक्षा के इंतजाम और सख्त किए जाएंगे।