जंगलराज-2 रिटर्न! राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, कोचिंग के टीचर को जबरन उठाया, घटना CCTV में हुई कैद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ कदमकुआं थाना अंतर्गत भिखना पहाड़ी इलाके में एक अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक कोचिंग के टीचर को कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए. वहीं, इस मामले में परिजन और पुलिस कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि खबर ये आ रही है कि बुधवार के देर शाम कोचिंग के टीचर को छोड़ दिया. घटना के संबंध में बताजा रहा है कि भिखना पहाड़ी स्थित एक कोचिंग के टीचर को कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला पैसों के लेन- देन से जुड़ा हुआ है.

इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. वहीं, इस मामले में पुलिस भी कुछ भी बोलने से बच रही है. घटना को लेकर लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार प्रदेश का लॉ एंड आर्डर को लेकर काफी सख्त हैं. नीतीश कुमार ने बुधवार को लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक की. दिवाली और छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जानी. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

वही इस घटना से साफ हो गया है कि बिहार में फिर से जंगलराज-2 रिटर्न आ गया है. एक तरह से देखा जाये तो आये दिन अपराधी घटना को देकर आराम से निकल जाते है. आपको बता दे की बीते कल यानि बुधवार को भी पाटलिपुत्रा थाना अंतर्गत पूर्व मुखिया को सरे आम गोली मर कर हत्या कर दी. और आराम से फरार हो गए.

एक तरह से देखा जाए तो अगर पुलिस पेट्रोलिंग की बात कि जाए तो आप भी अनुमान लगा सकते है कि अगर कोई पीड़ित किसी भी थाने को कॉल करता है तो एक बार में कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा। जब घटना घट जाती है तब पुलिस मौके पर पहुँचती है. वही डायल 112 की बात की जाए तो ज्यादा तर 112 डायल की गाड़ियां पेड़ के निचे या थाने के अंदर में रहती है. अगर बात की जाए पीरबहोर थाने कि तो वहा भी ऐसे ही देखने को मिलेगा की डायल 112 की गाड़ी थाने के पीछे मिलेगी. अब देखना दिलचस्व होगा की इस खबर के पढ़ने के बाद अधिकारी कौन सा कदम उठाते है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article