न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क । उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू के शपथग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार को बिहार लोक भवन, पटना में गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी संभालने पर न्यायमूर्ति साहू के न्यायिक अनुभव और कार्यशैली को लेकर न्यायिक कार्यों में गति, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। विधि जगत से जुड़े लोगों ने इसे पटना उच्च न्यायालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले महीने प्रारंभ हुई थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी। इसके बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी नियुक्ति की आधिकारिक अधिसूचना जारी की।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पटना उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति सुधीर सिंह कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Share This Article