जस्टिस सुधीर सिंह बने पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, 23 अक्टूबर से संभालेंगे दायित्व

Jyoti Sinha

राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) नियुक्त किया है। वे 23 अक्टूबर 2025 से इस दायित्व का कार्यभार संभालेंगे। कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जस्टिस सुधीर सिंह फिलहाल पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के दायित्वों का निर्वहन करेंगे और न्यायालय के प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यों का संचालन देखेंगे।

अधिसूचना की प्रतियां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस नियुक्ति से पटना हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों की निरंतरता और प्रशासनिक स्थिरता बनी रहेगी।

जस्टिस सुधीर सिंह अपनी निष्पक्षता और न्यायिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में हाईकोर्ट में मामलों के त्वरित और पारदर्शी निपटान की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article