बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून को वैशाली जिले में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के एक खंड का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे।
यह सिक्स लेन पुल बिदुपुर-राघोपुर दियारा क्षेत्र को सीधे पटना से जोड़ने का काम करेगा, जिससे दियारा क्षेत्र के लाखों लोगों को भारी राहत मिलेगी। अब तक इस इलाके के लोग पटना आने-जाने के लिए नावों पर निर्भर थे, लेकिन अब उन्हें सड़क मार्ग से सीधी और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
राघोपुर से पटना तक के हिस्से का उद्घाटन
फिलहाल, पुल का निर्माण कार्य दो चरणों में चल रहा है। राघोपुर से पटना (कच्ची दरगाह) के बीच का खंड पूरा हो चुका है, जबकि राघोपुर से बिदुपुर तक का कार्य अभी प्रगति पर है। मुख्यमंत्री इसी पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे।
किसानों और व्यापारियों के लिए बनेगा वरदान
यह पुल न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए भी वरदान साबित होगा। अब वे सीधे पटना की मंडियों में अपनी फसल बेच सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य मिलेगा और कर्ज में दबे किसानों को आर्थिक राहत मिल सकेगी।
सामाजिक-आर्थिक बदलाव की उम्मीद
इस पुल के माध्यम से न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और छोटे उद्योगों को भी नया जीवन मिलेगा। परिवहन में सुधार के साथ ही रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, और पूरे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य बदलने की संभावनाएं बनेंगी।
मुख्यधारा से जुड़ेंगे दियारा क्षेत्र के लोग
दियारा क्षेत्र, जो अब तक विकास की मुख्यधारा से कटा हुआ था, इस पुल के माध्यम से अब सीधे तौर पर राज्य के शहरी और औद्योगिक ढांचे से जुड़ पाएगा। यह बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।