कैमूर,आज कैमूर कलेक्टर सावन कुमार के द्वारा खेतों में पहुंचकर क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट (CCE) के अंतर्गत गेहूं की कटाई की गई। इस प्रयोग के माध्यम से रबी सीजन की फसलों, विशेष रूप से गेहूं की उत्पादकता का वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीय आधार पर आकलन किया गया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर सावन कुमार ने कहा कि “क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से वास्तविक फसल उत्पादन का सटीक अनुमान लगाया जाता है।
इससे किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ देने में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रयोग कृषि क्षेत्र की नीतियों के निर्धारण और योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होते हैं।कटाई के दौरान राजस्व, कृषि एवं सांख्यिकी विभाग के पदाधिकारी, स्थानीय किसान एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कैमूर कलेक्टर सावन कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रॉप कटिंग कार्यों में पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे किसान समय पर फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकें।यह पहल न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को भी दर्शाती है। बल्कि जिले में कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट करती है।