कैमूर डीएम ने बच्चों के लिए दी बड़ी राहत, 1 से आठवीं तक के सभी विद्यालय बंद

Patna Desk

कैमूर जिले में पड़ रही ठंड़ कड़ाके की ठंड़ के बीच जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए बड़ी राहत देते हुए 1 से आठवीं तक के सभी विद्यालय आंगनबाड़ी सहित 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है वही कक्षा 9 से कक्षाएं 9: बजे से 3:30 के बीच संचालित होगी यह आदेश 6 जनवरी से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर प्रभावी होगा। दरअसल विगत एक सप्ताह से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसे देखते हुए कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा विगत दो दिन पहले विद्यालय की समय में परिवर्तन किया था लेकिन 2 दिन में ठंड से राहत नहीं मिलने पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा 1 से आठवीं तक कि कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया है जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक संचालित करने का आदेश जारी किया है साथ ही जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि जिले मे ठंड अधिक बढ़ने से सुबह और शाम के समय तापमान में अत्यधिक गिरावट हो रही है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकती है।

इसलिए इन सब को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कैमूर जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों ( फ्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित ) आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करना सुनिश्चित करें।

Share This Article