कैमूर DM ने वरीय अफसरों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं का लिया जायजा, तीस पंचायत में धरातल पर हुए कार्यों को परखा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर में DM नवदीप शुक्ला सहित जिले के वरीय अफसरों ने बुधवार को 30 पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का धरातल पर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भभुआ प्रखंड के बैटरी पंचायत के दतिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र मनरेगा के अंतर्गत पोखरा खुदाई, नल जल योजना की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा एडीएम डॉक्टर संजय कुमार ने भगवानपुर प्रखंड के पढोंती उप विकास आयुक्त ने भभुआ प्रखंड के अखलासपुर डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी ने दुर्गावती प्रखंड के चेहरिया अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ ने भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिले के वरीय अफसरों के अलावे अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अफसरों को भी सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जांच विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में की है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article