NEWSPR डेस्क। कैमूर मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसके बाद का नजारा तो देखने लायक था। घटना के बाद जब स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे तो कार सवार लोग भाग गए। क्योंकि गाड़ी में शराब की बोतलें रखी थी। जब लोगों ने कार के अंदर झांक कर देखा तो पता चला कि कार के अंदर शराब रखी हुई है। ग्रामीणों ने जब देखा कि कार शराब की पेटियों से भरी है तो लूटने के लिए भीड़ लग गई। महिला हो या पुरुष सबने मिलकर शराब लूटी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा। जिसमें पलटी हुई कार के ऊपर चढ़ कर लोग अंदर से शराब की बोतल निकालकर भाग रहे। कोई पेटी लेकर भाग रहा तो कुछ महिलाएं शराब की बोतल को साड़ियों में छुपा कर ले जा रही हैं। बिहार में शराबबंदी को लेकर तमाम रुख अपनाए जा रहे। हर समेकित चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स की तैनाती की गई है। फिर भी तस्कर शराब लेकर आवाजाही कर रहे। बता दें कि कैमूर यूपी की सीमा से सटा है। जिसके कारण यहां भी खास तैनाती की गईहै। उसके बावजूद भी तस्कर गाड़ी से शराब लेकर इधर उधर गिर पड़ रहे।