कैमूर पुलिस ने 13 कांडों में जब्त कुल 1 करोड़ 71 लाख की गांजा को किया विनष्टीकरण

Patna Desk

कैमूर से इस वक्त की बड़ी खबर पुलिस ने अलग अलग जगहों से पकड़े कुल 13 कांडों में जब्त 1 करोड़ 71 लाख 25 हजार की गांजा को किया गया विनष्टीकरण, साथ ही 253.8 लिटर phensedly cough syrup को भी विनष्ट किया गया है. यह विनष्टीकरण दुर्गावती कनोड़िया सीमेंट कंपनी में किया गया है,यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में किया गया है, जहां भभुआ एसडीपीओ शिव कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष के सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे.

जिसपर प्रेसवार्ता करते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिला के अलग अलग जगहों से पकड़ा गया 13 कांडों में कुल 684.6 किलोग्राम गांजा एवं 253.8 लिटर कफ सिरफ का विनष्टीकरण किया गया है,यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर किया गया है जोकि आज शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी कैमूर पहुंचे हुए थे जहां पुलिस के भभुआ में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद उनके निर्देश पर गांजा एवं कफ सिरफ का विनष्टीकरण किया गया है, वहीं 684.8 किलों ग्राम गांजा की कीमत मार्केट में 1 करोड़ 71 लाख 25 हजार रुपए बताया जाता है, जिसको लेकर कैमूर एसपी ने डीएसपी और पुलिस अधिकारीयो को धन्यवाद दिया है।

Share This Article