श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

Patna Desk

भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत सजौर पंचायत के सजौर बाज़ार में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुई 5100 की संख्या में महिलाएं, कुमारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ सजौर से होकर राधानगर, किशनपुर अमखोरिया, जगन्नाथपुर फतेहपुर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. इस कलश यात्रा में साधु महात्मा के अलावा यज्ञ कमेटी की सदस्य, नवयुवक तथा जनप्रतिनिधि बैंड बाजा एवं चार पहिया वाहन, 51 घोड़े थे. कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर बनी देवी देवताओं की मूर्तियों समक्ष विधि विधान से रखा गया.

जहां सभी भक्तजनों को पूजा अर्चना के बाद शरबत एवं प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम की जानकारी पंचायत के मुखिया अरुणा देवी एवं जिला परिषद् कंचन देवी के पति बबलू मोदी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि यह यज्ञ 09 दिनों तक चलेगा. इसमें दूर-दूर के संत महात्मा भाग लेने आ रहे हैं. यज्ञ का आचार्य प्रकाश साह एवं उनकी पत्नी हैं , यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से की गयी. सोमवार से यज्ञ का उद्घाटन किया जायेगा. यज्ञ स्थल पर हवन, सत्संग, शाम में रामलीला का आयोजन प्रतिदिन होगा. यज्ञस्थली पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पानी, शौचालय एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है. यज्ञ स्थल पर मेडिकल टीम के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. भक्तजनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. साधु संतों का आगमन प्रारंभ है. धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के अलावे जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग सक्रिय देखे गए. सहयोग करने वालों में बबलू मोदी, संजय मोदी, अजीत मोदी, करण कुमार, संजीव कुमार, भूषण मोदी आदि हैं.।

Share This Article