भागलपुर में काली पूजा को लेकर शहर और ग्रामीण इलाकों में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु मां काली के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। परवतती बुढ़िया काली, जंगली काली, इचाकचक बुढ़िया काली और मानिकपुर बुढ़िया काली मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और झालरों से सजाया गया है। भजन-कीर्तन और घंटा-घड़ियाल की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
महिलाएं और बच्चे नए वस्त्र धारण कर मां काली के चरणों में दीप और पुष्प अर्पित करते नजर आए।शहर के प्रमुख पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।काली पूजा को लेकर भागलपुर में उल्लास और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है.