भागलपुर में काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Jyoti Sinha

भागलपुर में काली पूजा का विसर्जन शोभायात्रा देर रात धूमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग में जय मां काली के जयकारे गूंजते रहे।हर साल की तरह इस बार भी भागलपुर की काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा 36 घंटे तक चलने वाली है। जिसमें सैकड़ों मूर्तियां कतारबद्ध होकर निकलीं। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी लगातार शोभायात्रा की मॉनीटरिंग कर रहे थे। रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार पुलिस को विभिन्न चौकों पर तैनात किया गया था।

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी।जैसे ही परवत्ती मां काली की प्रतिमा स्टेशन चौक पर पहुंची केंद्रीय काली पूजा महारानी समिति की ओर से मां काली की आरती उतारी गई।इस भव्य विसर्जन शोभायात्रा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे और श्रद्धालुओं के साथ मां काली का आशीर्वाद लिया

Share This Article