साउथ सिनेमा के दो महान सुपरस्टार—कमल हासन और रजनीकांत—करीब 46 साल बाद एक ही फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। ‘थलाइवर 173’ की आधिकारिक घोषणा होते ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। शुरुआत में इस फिल्म का निर्देशन सुंदर सी करने वाले थे, लेकिन अचानक उनके प्रोजेक्ट से हटने की खबर ने फैंस को चौंका दिया। यह सवाल उठने लगे कि आखिर वे इतने बड़े प्रोजेक्ट से क्यों बाहर हो गए। इसी कड़ी में अब कमल हासन ने इस मामले पर पहली बार बयान दिया है।
कमल हासन बोले—”क्वालिटी स्क्रिप्ट ही पहली शर्त”
14 नवंबर को एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कमल हासन ने कहा,
“सुंदर सी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में साफ लिखा है कि इस फिल्म में वे जोड़ने लायक कुछ खास नहीं देख पा रहे थे। लेकिन उन्होंने सही बात कही—फिल्म के मुख्य निवेशक और सितारे के तौर पर रजनीकांत को कहानी पसंद आना ज़रूरी है। जब तक स्क्रिप्ट उन्हें संतुष्ट नहीं करेगी, हम इसे और बेहतर बनाते रहेंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ एक—बेहतरीन स्क्रिप्ट तैयार करना है।”
कमल हासन ने ये भी कहा,
“हम एक ऐसी कहानी ला रहे हैं जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। दर्शकों को कुछ अनोखा और नया देखने को मिलेगा।”
सुंदर सी का भावुक संदेश
फिल्म से बाहर होने पर निर्देशक सुंदर सी ने एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा—
“कभी-कभी जिंदगी में सपनों से अलग रास्ता चुनना पड़ता है। कमल हासन और रजनीकांत से मेरा पुराना रिश्ता है। पिछले कुछ दिनों की बातचीत और अनुभव मैं हमेशा याद रखूंगा। यह फैसला मेरे करियर के लिए कठिन लेकिन ज़रूरी था।”
उनका यह पोस्ट फैंस को भी भावुक कर गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘थलाइवर 173’ को पोंगल 2027 में रिलीज़ किए जाने की योजना है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।