NEWSPR DESK- कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स (कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहां कि जो बिहार की स्थिति है और जिस तरह से लोग बाजारों में घुम रहे हैं और जिस तरह से करोना मरीज बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि लाक डाउन फेज वन की तरह एक हफ़्ते का फूल लाक डाउन सरकार को घोषित कर देना चाहिए।
सरकार ने जितनी व्यवस्था दवा, आक्सीजन और अस्पताल का किया था उसके अनुपात में कई गुना ज्यादा मरीज हो गये है , इसलिए कैट ने एक वर्चुअल कार्यकारिणी की बैठक कर निर्णय लिया। उस बैठक में संरक्षक टी आर गांधी, चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, महासचिव डा रमेश गांधी, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू जी सम्मिलित हुएं।
चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि अब तो श्मशान घाट पर भी वेटिंग हो गया है अगर लाक डाउन होता है तो कोरोना चैन को तोड़ने में हम सफल होंगे, महासचिव डा रमेश गांधी ने कहा कि यही एक विकल्प बचा हुआ है, श्री वर्मा ने कहा कि सभी व्यापारीक संगठनों व एसोसिएशन को इसका समर्थन करना चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है