NEWSPR डेस्क। कटिहार में कटाव का कहर जारी है। गांगा नदी के बहाव में मस्जिद कट गई है। जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। अमदाबाद प्रखंड में कटाव के कहर के बीच अमदाबाद प्रखंड के पार दियारा के झब्बू टोला एवं मेघु टोला में कटाव में लोग दहशत में हैं।
इसी दौरान मंगलवार की शाम झब्बू टोला में बने एक मस्जिद गंगा के तेज कटाव के कहर के बाद गंगा में समा गया। जिसका लाइव वीडियो स्थानीय लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। लोगों ने कहा कि कटाव काफी तेजी से हो रहा है जिससे लोग काफी दहशत में हैं।
पिछले साल हुए कटाव में लगभग 100 घर नदी में शमा गए थे और इस बार भी कटाव का कहर इसी तरह जारी है।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट