कटिहार में पंचायच चुनाव के दौरान पुलिस बल पर हमला, कुछ लोगों ने किया पथराव, बरारी थानाध्यक्ष समेत आधे दर्जन लोग घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार के बरारी प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान बुधवार देर शाम चुनाव खत्म होने के बाद मतदाताओं को मतदान के लिए रोकने को लेकर जमकर बवाल हो गया। इस दौरान मतदान रोकने से उत्तेजित स्थानीय असामाजिक तत्व ने पथराव कर दिया। जिसमें बरारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित लगभग आधे दर्जन लोगों को चोट आई है।

जमकर हुए पथराव से थानाध्यक्ष राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई। प्रशासन के बड़े अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए और घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत स्थित मदरसा दारुल होदा के बूथ संख्या 171  में यह घटना घटित हुई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि भीड़ को तितर बितर करने के उद्देश्य से पुलिस ने आत्म रक्षार्थ के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है। साथ ही इस घटना में शामिल पाँच लोग को गिरफ्तार किया गया है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article