केरल में सोमवार से नाईट कर्फ्यू, एक दिन में मिले कोरोना के 32801 नये मामले

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं| भारत में कल यानी शनिवार को कोरोना वायरस के करीब 47 हजार नए केस आए और बीते 24 घंटे में 509 लोगों की मौतें हुई हैं। जबकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ केरल में कल 32801 नए केस मिले और 179 लोगों ने वायरस की वजह से जान चली गई । केवल केरल की वजह से भारत का कोरोना ग्राफ अब डरावना देख ने लगा हैं|

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू

केरल सरकार ने राज्य में कोविड -19 को तेजी से बढ़ते देख ते हुए कोविद रोकने के लिए सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है, शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ये जानकारी दी है। कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
रात के कर्फ्यू की घोषणा करते हुए, सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि लॉकडाउन में लोगो के द्वारा लाह्परवाही किये जाने जाने के बाद से केरल में कोविड -19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि महामारी “ओणम की भीड़ से और बढ़ गई”। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल सरकार का उद्देश्य जितना हो सके महामारी से हो रही मौतों से बचाना है और अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाना है।
विजयन ने य भी कहा “टीकाकरण तेज गति से हो रहा है। उन्होंने कहा केरल देश में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला राज्य है। हम एक दिन में 5 लाख खुराक तक देने में कामयाब रहे हैं।” उन्होंने कहा “मृत्यु दर अभी भी नियंत्रण में है, हालांकि, मामलों की संख्या के अनुसार आनुपातिक वृद्धि हुई है”। “महामारी के समय में सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य मौतों को कम करना है। और डेटा से पता चलता है कि राज्यों में केरल मौतों को कम रखने में कामयाब रहा है।

Share This Article