केरल से बिहार आने वाले यात्रियों की होगी कोरोना जांच

Patna Desk

 

NEWSPRडेस्क। केरल में लागातार कोरोना केस बढ़ने के कारण अब केरल से पटना या बिहार के किसी भी अन्या शहरों में आने वाली यात्रियों कि कोरोना जांच होगी| बता दे की ये जांच एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी जहां इसके लिए तमाम जांच कैंप और जांच कर्मीयों की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने दी है। उन्हों ने ये बताया की ये जांच पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर होगी इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी जांच होगी। ये जांच एंटीजन किट के द्वारा की जाएगी। डॉ. विभा सिंह ने बताया है की जो व्यक्ति पॉजिटिव पाए जायंगे तो उनको आइसोलेटेड सेंटर में क्वारंटाइन किया जाएगा।
बता दे की केरल में इन दिनों फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहां काम कर रहे बिहार के निवासियों की बड़ी संख्या में वापसी की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए यात्रियों की कोरोना जांच करना जरुरी हैं।

Share This Article