NEWSPR डेस्क। खगड़िया के मानसी सहरसा रेलखंड धहमारा घाट स्टेशन पर पटना से सहरसा जा रही राज्य रानी एक्स्प्रेस सहरसा दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची है। बताय़ा जा रहा कि पटना से सहरसा जा रही राज्य रानी एक्स्प्रेस के बोगी के नीचे से चिंगारी निकल गई ओर देखते ही देखते बोगी में धुंआ होने लगा। यात्रियों ने शोर मचाया जब- तक कुछ समझ में आता गाड़ी के चालक ने पावर ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया।
जहां एक बड़ा हादसा टल गया। हलांकि इस घटना की अब- तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई लेकिन प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि गाड़ी में पावर ब्रेक लगने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस दौरान गाड़ी का हाउस पाइप टूटने की भी बात सामने आ रही। जबकि गाड़ी का पार्ट भी क्षतिग्रस्त बताया जा रहा।
जानकारी के मुताबिक राज्यरानी एक्स्प्रेस रेलगाड़ी जब कत्याने 50 न० पुल पार कर रही थी तभी गाड़ी में भयंकर आवाज होने लगी। पता चला कि पुल पर बिछाये लोहे की दो चदरा गाड़ी के अंदर फंस गए ओर पुल से निकलते ही खर खर की आवाज सहित चिंगारी फेंकने लगी। जहाँ चालक ने पावर ब्रेक लगाकर कत्याने मंदिर के पास गाड़ी रोक दी। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गया। क्षतिग्रस्त हुए सामानों को बदलने का काम किया जा रहा है तो वहीं मंदिर के पास गाड़ी घंटो से खड़ी रही।
खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट