NEWSPR डेस्क। खगड़िया में सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने न केवल अस्पताल में तोड़फोड़ की बल्कि, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए मारपीट भी की। ।इस हंगामा के बाद अस्पतालकर्मियों में भी काफी रोष है और विरोध में स्वास्थयकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ्यकर्मी के साथ ही डॉक्टर भी धरना पर बैठ गए हैं और मारपीट के आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने और अस्पताल परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था बढाने की मांग की कर रहे हैं। हंगामा और स्वास्थयकर्मियों के हड़ताल से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शनकारी डॉक्टर को समझा रहे हैं और जिला प्रशासन के सहयोग से मारपीट के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दे रहें हैं।
दरअसल अलौली थाना इलाके के चातर के पास दो ऑटो के बीच टक्कर हो गयी थी।जिसमे एक महिला की मौके पर मौत हो गयी,जबकि एक युवक घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर गुलजीस आलम जख्मी का इलाज करके रेफर कर दिए,लेकिन जख्मी चिनीलाल यादव सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।जिसके बाद चिनीलाल यादव के परिजन और समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन सदर अस्पताल में न केवल तोड़फोड़ करने लगे,बल्कि डॉक्टर गुलजिस आलम को लात- घुस्से से पीटने लगे। डॉक्टर को बचाने गए अन्य स्वस्थ्यकर्मी और होम गार्ड जवानों के साथ भी पिटाई करने लगे। मौजूद लोगों ने किसी तरह डॉक्टर को दूसरे कमरे में ले जाकर जान बचाई।बाद में पुलिस के आने के बाद हालात सामान्य हुआ। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।इसके बावजूद अस्पतालकर्मी स्वास्थय सेवा ठप कर धरना पर बैठ गए हैं।स्वास्थयकर्मियो ने पोस्टमार्टम का काम भी बंद कर दिया है जिससे कई लोगों को परेशानी हो रही है।