खगड़िया : छठ पूजा को लेकर मानसी मटिहानी घाट पर हजारों छठ वर्तियों ने लगाई गंगा में डुबकी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में दीपावली खत्म होने के बाद छठ को लेकर नहाय खाय में गंगा स्नान करने पहुँच रहे हैं। हजारों की संख्या में छठ व्रती गंगा स्नान को लेकर पहुंचे है। इस वजह से मानसी प्लेटफार्म से लेकर मानसी बाजार और मानसी ढाला तक जाम ही जाम रहा। ट्रेन में भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। मानसी बाजार से लेकर मानसी मटिहानी घाट तक छठ व्रतियों की भीड़ रही। हालांकि प्रशासन की तरफ से ढिलई रही। रेलवे ढाला व एनएन 31 पर प्रशासन की तैनाती कही नहीं देखी गई। जबकि इससे एनएच 31 पर भी आरपार करने में महिलाओं को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। इधर मानसी के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने कई बार खगड़िया सांसद को लिखित आवेदन देकर रेलवे ढाला से मटिहानी घाट तक ओवरब्रिज बनाने की माँग किये लेकिन नहीं हो पाया। वहीं मालूम हो कि मानसी मटिहानी घाट पर खगड़िया जिला सहित हरसा, बख़्तियारपुर, कोपरिया, बैधनाथपुर, मधेपुरा, सुपौल , बलिया, बखरी रोसरा हसनपुर कुण्डल सहित दर्जनों शहर से गंगा स्नान करने पहुंचते है महिलाएं।

Share This Article