NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिले के दो प्रखंड परवत्ता एवं गोगरी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान आरंभ है। चुनाव के दौरान आरंभ में छिटपुट ईवीएम खराब की सूचना मिलने के उपरांत वहां भी चुनाव आरंभ कर दिया गया है। आज के चुनाव में तीसरे चरण में दोनों प्रखंडों के 7-7 पंचायतों में 394 पदों पर कड़ी सुरक्षा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर लाइन मे लग अपनी बारी का इंतजार कर वोटिंग कर रहे हैं।
गोगरी प्रखंड एवं परबता प्रखंड के बूथों पर मतदाताओं में पूरी उत्साह की स्थिति देखी गई है। आज तीसरे चरण के मतदान में कुल 1 लाख 8 हजार 636 मतदाता वोट देकर पंचायत की सरकार को चुनेंगे। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सभी पंचायतों में मतदान केंद्रों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है। 3110 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 257902 मतदाता करेंगे दोनों प्रखंड में 429 मतदान केंद्रों पर चुनाव आरंभ है ।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट…