खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का कल होगा भव्य शुभारंभ, तैयारी पूरी

Patna Desk

भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे।इस बार बिहार के भागलपुर जिले को भी इस राष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

भागलपुर में तीरंदाजी और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। तीरंदाजी की प्रतियोगिता 4 मई से शुरू हो कर यह 7 मई तक चलेगी प्रतियोगिता को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी भागलपुर पहुंचे हैं और उन्होंने मैदान में प्रैक्टिस शुरू कर दी है महाराष्ट्र से आया खिलाड़ियों ने भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना की है.

Share This Article