अपहृत किशोरी रिमांड होम में मिली, पिता ने जताई दुष्कर्म की आशंका, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव निवासी योगेश यादव की नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है घटना 1 जुलाई की है जब योगेश की बेटी अचानक लापता हो गई सूचना देने जब योगेश पीरपैंती थाना पहुंचे तो उन्हें चार से पांच घंटे तक बैठाया गया लेकिन आवेदन नहीं लिया गया।बाद में योगेश ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की शिकायत की जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पीरपैंती थाना में आवेदन लिया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई।

सोमवार को योगेश को देवघर रिमांड होम से फोन आया कि उनकी बेटी वहां है सूचना मिलते ही योगेश अपनी पत्नी आशा देवी के साथ देवघर पहुंचे योगेश ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण गांव के ही पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने किया और दुष्कर्म की आशंका भी जताई।योगेश ने यह भी बताया कि पूर्व में उनके साथ राजेंद्र यादव ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।पीड़ित पिता ने साफ कहा कि जब तक उनकी बेटी का मेडिकल जांच नहीं होता वे उसे साथ नहीं ले जाएंगे। मंगलवार को उन्होंने फिर से एसएसपी को आवेदन देकर मेडिकल और न्याय की मांग की है योगेश यादव ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वे अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.

Share This Article