NEWSPR डेस्क। किशनगंज पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाखों रुपए के अवैध पटाखे को जप्त करने में सफलता हासिल किया है । मालूम हो कि शहर के मोती बाग स्थित व्यवसाई दिनेश कुमार अग्रवाल के गोदाम पर छापेमारी कर करीब 300 कार्टून विभिन्न तरह के पटाखों को जप्त किया गया है । सदर थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी समीर कुमार की अगुवाई में यह छापेमारी की गई है । वही व्यवसाई दिनेश अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।
बताया जाता है कि बिना वैध लाइसेंस के ही पटाखों का व्यापार दिनेश अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था ।जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है और लाखों रुपए का पटाखा जप्त किया गया है ।वही व्यवसाई ने कहा दीपावली से पहले पटाखे बेचने के लिए मंगवाए गए थे और दीपावली से पहले अस्थाई रूप से लाइसेंस प्रदान किया जाता है ।जिस वजह से उनके द्वारा बिक्री के लिए यह पटाखा मंगवाया गया था । अंचलाधिकारी समीर कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण किया गया है जिसके बाद छापेमारी किया गया और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।साथ ही उन्होंने व्यवसाई को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि भी किया है ।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…