कैमूर,लोक पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मकर संक्रांति महोत्सव 2025 का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पतंग उत्सव,नुक्कड़ नाटक तथा पारंपरिक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय संवाददाता, विभिन्न समाचार समूह के संवाददाता,शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा आम जनमानस की व्यापक भागीदारी रही।मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में आयोजित पतंग उत्सव कार्यक्रम स्थानीय हवाई अड्डा मैदान कैमूर में सुबह 11बजे से आयोजित किया गया।जिसमें अपर समाहर्ता,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित स्काउट गाइड के बच्चों एवं आम जनमानस ने पतंग उड़ा कर महोत्सव का आगाज किया।
मौके पर आशी कला केंद्र के कलाकारों द्वारा मकर संक्रांति के महत्व,दैनिक जीवन में उपयोगिता,इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि आदि से संबंधित लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जिला अतिथि गृह में आयोजित पारंपरिक दही चुरा तिलकुट के सामूहिक भोज में विभिन्न समाचार समूह के संवाददाता, शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा आम जनमानस की व्यापक भागीदारी रही। नुक्कड़ नाटक में के कलाकारों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर तथा अख़लशपुर के मेले में भी गीत गाकर लोगों को पर्व के महत्व के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया गया जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के तमाम मुख्य स्थान पर बड़े-बड़े होर्डिंग एवं बैनर लगाकर शहर वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है।साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को इस पर्व के ऐतिहासिक महत्व तथा जीवन में इसके महत्व से अवगत कराने का भी प्रयास किया गया है।साथ ही जिला अतिथि गृह में पारंपरिक चूड़ा दही एवं तिलकुट के भोज से आम जनमानस को इस पर्व की महत्ता,परंपरा एवं गरिमा से अवगत कराने का प्रयास किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिले वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक।