जमीन पर जबरन कब्जा जमाने को लेकर चाकू-गड़ासे से हमला, 7 घायल, अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में जमीनी विवाद में मारपीट हुई। जिसमें सात लोग घायल हो गए। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के चेंगा बिगहा गांव की है। जहां जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। साथ ही चाकू गड़ासा से हमले भी किए गए। जिसमें एक पक्ष के 7 लोग घायल हो गए। जिनमे से तीन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 4 को इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान अनिल पासवान, सुनील पासवान, बिगन पासवान, रामकुमार पासवान, देवलगिर पासवान और मनोज कुमार के रूप में की गई है। घायल मनोज ने बताया कि जब वह अपने खेत मे जोताई करने गया तो गांव के ही चंद्रभूषण साव अपने दस पंद्रह सहयोगियों को लेकर आये और चाकू गंडासा से हमला बोल दिया। मेरे बचाव में आये अन्य पांच लोगों की भी उनके लोगों के द्वारा जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article