जानिये, क्या है बिहार सरकार की नई पहल!

Patna Desk

Patna Desk: बिहार सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है. बिहार सरकार ने ये फैसला लेते हुए बताया है कि, सड़क दुर्घटना के घायल पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पांच हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. सरकार ने ये तय किया है कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल होने वाले पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाएगा तो उसे इनाम के तौर पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे.

echo collision killed two ex-servicemen riding bike third serious | इको की  टक्कर से बाइक सवार दो पूर्व सैनिकों की मौत, तीसरा गंभीर | Hari Bhoomi

दरअसल, इस तरह का फैसला बिहार सरकार ने इसलिए लिया है ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत के आंकड़े को कम किया जा सके.

आपको बता दें, आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सड़क दुर्घटना में 2014 से 2020 तक 42 हजार मौतें हुई हैं. इनमें कई ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें यदि समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. वहीं 45 हजार लोग घायल हुए थे.

10 killed in car-truck collision in Jharkhand - India News

इसी को देखते हुए बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने ये प्रस्ताव तैयार किया है. अमूमन देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ित को यदि कोई अस्पताल पहुंचाता है तो उससे घंटों तक सवाल-जवाब किए जाते हैं. पुलिस उसे गवाह बना लेती है और उसे बेवजह कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

सरकार के नए निर्देशों के अनुसार, अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को पुलिस जबरन गवाह नहीं बना पाएगी. मददगार से पुलिस पदाधिकारी उसका नाम, पहचान और पता देने के लिए भी दबाव नहीं बना पाएंगे. हालांकि यदि वह स्वेच्छा से पुलिस थाने में जाना चाहता है तो उससे केवल एक बार पूछताछ होगी.

Nitish Kumar: Will urge Govt to drop NPR questions on parents' birth |  India News,The Indian Express

सरकार सड़क दुर्घटना में लोगों की होने वाली मौत और घायलों की संख्या को कम करना चाहती है. इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. किसी भी परिस्थिति में घायल को निकटवर्ती सरकारी या निजी अस्पताल में लेकर आने वाले व्यक्ति से किसी तरह के रजिस्ट्रेशन शुल्क या अन्य संबंधित पैसे की मांग नहीं की जाएगी. केवल उसी सूरत में मांग की जाएगी जब जख्मी को लाने वाला व्यक्ति उसका संबंधी हो.

Share This Article