जानिए कब है शुभ मुहूर्त होलिका दहन का, आपको कर देगा धन-धान्य से परिपूर्ण

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना रविवार को फाल्गुन मास की पूूर्णिमा है। इस दिन ही होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है। बुराई पर अच्छाई की जीत मानकर होलिका दहन मानने के अगले दिन 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। फलित दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के पंडित शशी भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 28 मार्च की शाम 6:38 बजे से रात10:56 तक है।

होलिका दहन वाली जगह पर लकडिय़ां, कपूर, मालपुआ, बड़ी-बाड़ा और गोबर के कंडे रख कर प्रज्वलित करें। शुभ मुहूर्त में वरिष्ठ जन से अग्नि प्रज्वलित कराएं। होलिका दहन के दिन कई जगहों पर छोटी होली भी होती है। अगले दिन यानी रविवार की सुबह होलिका की भस्म से होली खेलने के पश्चात स्नान कर के नए वस्त्र धारण कर के एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाएं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article