ललित भारती, देवघर
देवघर: भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कोलियरी में जारी हडताल को लेकर बडी बात कही है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस के तर्ज पर कोलियरी चलती है। इस जिले के मात्र एक ईसीएल कोलियरी में संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले कमर्शियल माइनिंग के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल किया गया था।
हड़ताल के दूसरे दिन भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कोयला उत्पादन व डिस्पेच शुरु करवाया शुरू। संयुक्त ट्रेड यूनियन का नेतृत्व पूर्व स्पीकर सह झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता कर रहे थे और पहला दिन लगभग सफल बंदी भी कोलियरी का किया था लेकिन भाजपा विधायक रणधीर सिंह द्वारा मोर्चा संभालते ही मामला गम्भीर हो गया और दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुआ। आखिर रणधीर सिंह के कड़े तेवर के बाद कोलियरी में उत्पादन और डिस्पेच शुरु हो गया। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी भी हुई। वहीं उत्पादन होते देख पूर्व स्पीकर अपने समर्थकों के साथ लौट गए।
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि कोलयरी में जिसकी लाठी उसकी भैंस होती है। हमारी ताकत है। मेरे पास नौ यूनियन का सपोर्ट है। बीएमएस के जेनरल सेक्रेटरी के आग्रह पर हमने एक दिन कोलियरी बंद रहने दिया लेकिन आज हजारों मजदूरों के साथ आकर माइंस चालू करवाया।