NEWSPR DESK- कटिहार के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ की स्थिति को देखने जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, अपने काफिला के साथ कुर्सेला कोसी पुल पहुंचकर गंगा और कोशी के जलस्तर का जायजा लिया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर का घटना दो दिनों से जारी है ,पहले गंगा नदी में पानी बढ़ा हुआ था जिससे लोगों में चिंता थी वही अभी गंगा का जलस्तर पहले से कभी घटा है अब पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।
वही अगर कोसी और ऊपर से पानी आने की बात है तो धीरे-धीरे अगर पानी का स्तर बढ़ेगा तो वर्तमान में गंगा नदी में आएगा ,सारी स्थिति पर जिला प्रशासन की नजर है , सभी बांधों का इंजीनियर मॉनिटरिंग कर रहे हैं किसी को किसी तरह की कोई सूचना मिलती है तो लोग उनसे सीधे संपर्क करें। वहीं मौके पर जिलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी परमपदा,अंचला पदाधिकारी सुश्रीअनुपम, थाना अध्यक्ष गुड्डूकुमार, तथा दलबल के साथ सभी विभाग के कर्मीयों।