गौ सेवा और भक्ति की मिसाल बनी कुसुम साहू, झुमरीतिलैया से 400 KM पैदल चलकर पहुंची अजगैबीनाथ, अब बाबा धाम के लिए रवाना

Jyoti Sinha

भागलपुर सावन की आस्था और गौ सेवा का अद्भुत संगम इस बार देखने को मिल रहा है सुल्तानगंज में झारखंड के कोडरमा ज़िले के झुमरीतिलैया की रहने वाली कुसुम साहू ने 21 लीटर जल लेकर लगभग 400 किलोमीटर की पदयात्रा कर अजगैबीनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया यात्रा की खास बात यह रही कि कुसुम के साथ थी बाल गोपाल की पीतल की मूर्ति, जो हर क़दम पर भक्ति की शक्ति और आस्था का प्रतीक बनी रही.

अब कुसुम की यात्रा यहीं नहीं थमती जलाभिषेक के बाद वह फिर से उत्तर वाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर 21 लीटर गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम और फिर बासुकीनाथ धाम तक की करीब डेढ़ सौ किलोमीटर लंबी पदयात्रा के लिए रवाना हो गई हैं इस पूरी यात्रा के दौरान कुसुम लगातार गौ सेवा का संदेश दे रही हैं उनका कहना है कि बाबा से वे यही प्रार्थना करेंगी कि देश का हर सनातनी गौ सेवा को अपनाए और कोई भी गोधन सड़कों पर बेसहारा न दिखे इस अभियान में उनके पिता भी साथ चल रहे हैं और कोडरमा से कई गौ-सेवक पदयात्रा में शामिल होकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

Share This Article