KYC के लिए 31 मई तक बढ़ी डेट, जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा- सभी किसान सम्मान निधि योजना में लाभुक करें ऑनलाइन आवेदन

Patna Desk

NEWS PR डेस्क : प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभ किसान को ईकेवाईसी के लिए समय बढ़ाकर 31 मई तक के किया गया है।इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। इस बारे में कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अधिकृत वेबसाईट पर पंचायतवार,ग्रामवार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों की सूची अपलोड की गई है। जिन का सत्यापन किया जाना है।कई ऐसे लाभुक है जिनका भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है लेकिन योजनाओं के तहत लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुछ अयोग्य लोगों को भी योजना का लाभ मिल रहा है। अब योजना के तहत लाभुकों का ऑनलाइन केवाईसी भी कराना अनिवार्य है। जिन किसानों का केवाईसी नहीं होगा उनके खाते में अगली किस्त की राशि नहीं भेजी जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभुक किसान के केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ले क्योंकि अब यह निधि लाभ के आधार नंबर से जुड़े खाता में ही डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।विभागीय निर्देश के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों के आधार कार्ड में दर्ज नाम और खाता में दर्ज नाम एक समान होना चाहिए।

कैमूर/भभुवा से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article