भागलपुर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को जब-जब बिहार की जनता ने मौका दिया तब वे विकास की बजाय जाति और पार्टी की राजनीति में उलझे रहे.
तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने जब जिम्मेदारी सौंपी तब उन्हें न विकास दिखाई दिया ना बिहार की चिंता रही लेकिन जैसे ही चुनाव आते हैं उन्हें सब कुछ याद आने लगता है।मंत्री संतोष कुमार सिंह ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए डबल इंजन की सरकार को बिहार के विकास की रीढ़ बताया।आज डबल इंजन की सरकार में वो बिहार जिसे कभी लोग नजरअंदाज करते थे अब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है।बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है.