NEWS PR DESK- पिछले दिनों पूर्णिया के चंपानगर में महिला पुलिसकर्मी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया था. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस मामले में चम्पानगर थाना की थानाध्यक्ष प्रियंका कुमार ने चम्पानगर नगर पंचायत अध्यक्ष मधु देवी के पति निर्भय सिंह समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी।
दर्ज प्राथमिकी में महिला थानाध्यक्ष द्वारा आरोपियों पर उन्हें जातिसूचक गाली देने का भी आरोप लगाया है. इसी मामले को लेकर शनिवार को चम्पानगर नगर पंचायत अध्यक्ष मधु देवी के नेतृत्व में दो दर्जन लोगों ने पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल से मुलाकात की और उन्हें आवेदन दिया. डीआइजी से मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष द्वारा अभद्र टिपण्णी करने का आरोप झूठा है. आरोपित युवक पेशे से टोटो चलाता है. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टोटो
से जा रहा था।
इस दौरान वह किसी वर्दीधारी महिला थानाध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी किस प्रकार करेगा. टोटो चालक ने किसी प्रकार का कोई कमेंट नहीं किया है. वहीं आरोपी टोटो चालक ने बताया कि घटना से तीन दिन पूर्व वह टोटो पर यात्री बैठाकर जा रहा था. इसी दौरान चम्पानगर थानाध्यक्ष द्वारा उसे कुछ सामान थाना पहुंचाने के लिए कहा गया. टोटो पर यात्री सवार था, इस वजह से उन्होंने सामान थाना पहुंचाने से असमर्थता जतायी. यह बात थानाध्यक्ष को नागवार गुजरी. उन्होने मौका पाकर उन्हें हिरासत में ले लिया।
दूसरी ओर महिला थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी का कहना है कि आरोपित टोटो चालक ने उनपर और एक महिला पुलिसकर्मी पर अभद्र टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं सड़क जाम और धरना प्रदर्शन के द्वारा उन्हें जाति सूचक गाली देते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी।