लेडि डॉन रीता सिंह को मोतीहारी पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर पकड़ा

Patna Desk
By Patna Desk

पूर्वी चम्पारण जिले की लेडि डॉन के नाम से कुख्यात रीता सिंह पर 8 से ज्यादा रंगदारी, हत्या ,धमकी, फिरौती के मामले विभिन्न थनों में दर्ज है और कई मामलों में वह फरार चल रही थी पुलिस ने उसे पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था अपने पति की नक्सली हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में अपना पैर जमाया और 10 साल पहले तक वह आर्ट ऑफ लिविंग की ट्रेनिंग विभिन्न जेलों में जाकर कैदियों देती थी लेकिन उसके बाद 2013 में उसने एक प्रतिबंधित संगठन को ज्वाइन किया और उसके बाद रीता सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई वारदात में उसकी संलिप्त रही है.

पकड़ीदयाल के एसडीपीओ सुबोध कुमार को रीता सिंह के बारे में यह गुप्त सूचना मिली थी कि वह गुप्त तरीके से कहीं बैठक के लिये किसी से मुलाकात करने वाली है और और सही वक्त पर एसटीएफ की मदद से छापेमारी कर उसको अरेस्ट किया गया है रीता सिंह एक बड़ी पहचान यह भी है उसके पति जितेंद्र सिंह की नक्सलियों ने 2005 में हत्या कर दी थी लेकिन उनके पति जितेंद्र सिंह का भी आपराधिक इतिहास ही रहा है कई मामलों में वह भी नामजद अभियुक्त थे और नक्सलियों से उनकी सीधी अदावत थी जिसके कारण 2005 में अदालत लगाकर नक्सलियों ने जितेंद्र सिंह को घर में घुसकर उनको मार डाला इसके बाद रीता सिंह ने बच्चों के साथ गांव को छोड़ दिया और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था जॉइन कर ली और जेल में जाकर कैदियों को आर्ट ऑफ लिविंग की ट्रेनिंग देती थी हालांकि वह बाद में पेट्रोल पंप दिलाने के साथ-साथ कई काम में संलिप्त होने लगी और आपराधिक छवि वाले नीतीश सिंह के संपर्क में आई जिसके बाद आजाद हिंद फौज नामक आपराधिक संगठन का सक्रिय सदस्य बनी उसमें संपर्क में आने के बाद उसने अपना जाल बिछाना शुरू किया और गुंडो के साथ वह हत्या की साजिश लूट रंगदारी सहित कई मामले की मास्टरमाइंड बन गई लेकिन आज पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जाता है कि रीता सिंह का जब अपराधिक दुनिया में कदम पड़ा तो वह पीछे मुड़कर नहीं देखी और लगातार पैसे की कमाने की होड़ में वह इतनी जुट गई कि कई अपराधी घटनाएं को उन्होंने अंजाम भी दिलवाया और अंत में पुलिस को 50 हजार का इनाम भी घोषित करना पड़ा लेकिन आज एसटीएफ और मोतीहारी पुलिस की तत्परता से रीता सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस को काफी दिनों से लेडी रीता सिंह की तलाश थी इनपर 50 हजार का इनाम भी घोषणा किया गया था।

Share This Article