बिहार के लाल ने रुस में मेडिकल कि पढ़ाई करते हुए एफएमजी परीक्षा कि पास,खूशी की लहर

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज के रहमत नगर दिलगौरी के रहनेवाले मो. शादाब ने एफ एम जी ई ,जो फोरन मेडिकल ग्रेजुएट इक्जाम नेशनल में पास कर सुल्तानगंज का नाम रोशन किया है आपको बताते चलें रहमत नगर दिलगौरी के रहनेवाले स्व. अब्दुल शत्तार के छोटे पुत्र डाक्टर मो.शादाब ने रुस में मेडिकल कि पढ़ाई करते हुए एफ एम जी का इक्जाम पास कर सुल्तानगंज शहर का नाम रोशन किया है और यह दास भाई है.

जिसमें दो भाई इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और एक भाई लखनऊ में डाक्टर के पद कार्यकरत है,और छः भाई बिजनेस सुल्तानगंज व तारापुर में कर रहे हैं, जो डाक्टर मोहम्मद शादाब रुस में मेडिकल कि पढ़ाई करते हुए एफ एम जी पास करने पर गांव एवं पुरे परिवार में खूशी की लहर देखी जा रही है, वहीं डाक्टर शादाब ने कहा कि घर से पढ़ाई कर दिल्ली में पढ़ाई कर,रुस में मेडिकल कि तैयारी कर एफ एम जी पास कर डाक्टर बने हैं जो मेडिकल में एफ एम जी पास करने का श्रेय अपने घर वालों को दिया है और इनके भाभी आइशा अफताब, रोनक अफरोज,सुल्ताना, एवं भाई जिया,मो इंतखाब, ने कहा कि हमारे यहां मोहम्मद शादाब जो रुस में मेडिकल कि पढ़ाई करते हुए एफ एम जी पास करने पर काफी खुशी है और कहा कि मोहम्मद शादाब के पिता की भी इच्छा था कि हमारे बेटे डाक्टर बने जो अपने पिता की इच्छा पुरा करने पर खुशी जाहिर किया,इस लेकर सुल्तानगंज शहर के गणमान्य लोगों ने भी खुशी जाहिर कर डाक्टर शादाब को शुभकामनाएं एवं बधाई दिये है बधाई देनेवाले में मोहम्मद शेराज सहित इत्यादि लोग शामिल हैं.

Share This Article