पटना…केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भीमराव अंबेडकर को लेकर जो प्रदर्शन हो रहा है, वह सिर्फ उनका एक काम रह गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया था।तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा को अलविदा कहे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि वह सिर्फ विलाप कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कल बेतिया गए थे, और उस दौरान उन्हें अपार समर्थन मिला था।ललन सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की नीति हमेशा यह रही है कि जो वह कहते हैं, उसे वह करते हैं।