NEWSPR / DESK : पूरा देश महंगाई से परेशान है। विपक्षी पार्टियां अपने-अपने तरीके से इसके खिलाफ आंदोलन कर रही है। कांग्रेस ने शनिवार को पटना में साइकिल रैली निकाली। राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में 19 जुलाई को पूरे बिहार में मंहगाई के खिलाफ आंदोलन करने जा रही है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महंगाई कम करने का दिलचस्प नुस्खा दिया है। लालू प्रसाद यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा कि महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूं। एनडीए हटाओ..महंगाई घटाओ।
जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा है कि ज़िंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं। | आगे पार्टी ने कहा की अहंकारी सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। उसे उठाने के लिए जनता के हुंकार और आक्रोश की जरूरत है। सरकार जनता को अपना गुलाम समझ बैठी है। राष्ट्रीय जनता दल ने महंगाई के लिए पीएम मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार को भी दोषी ठहराया है। आरजेडी (RJD) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि रिकॉर्ड नहीं तो कैसी महंगाई। नीतीश राज यानि रिकॉर्ड तोड़ महंगाई।
कॉर्पोरेट-सरकार गठजोड़ से बढ़ी महंगाई
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की महंगाई के विरोध में लालू प्रसाद और तेजस्वी के आह्वान पर राज्य भर में महंगाई के खिलाफ पिछले दो दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। सरकार ने पेट्रोल औऱ डीजल सहित रसोई गैस का दाम बढ़ाया है। ये सबकुछ कॉर्पोरेट और सरकार के बीच मिलीभगत की वजह से हो रहा है।