NEWSPR डेस्क। पटना के राजेंद्र नगर ट्रमिनल पर कल एनटीपीसी छात्रों ने जमकर बवाल किया था। हजारों छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रैक पर लेट गए और कई ट्रेनों को रोक दिया। हालात इतने खराब हो गए कि रात को पुलिस को छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े। वहीं छात्रों के साथ लाठीचार्ज भी किया गया। इस मामले को लकेर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए लालू यादव के रेल मंत्री वाले कार्यकाल की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि सरकार कहीं भी अपना नकारापन दिखाने से बाज नहीं आती। छात्रों के साथ लाठीचार्ज किया जा रहा। सैकड़ों बेरोजगार छात्र सड़क पर उतर कर हंगामा कर रहे। इससे ज्यादा खराब दिन और क्या आएंगे। उन्होंने कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे। तब ऐसी कोई नौबत नहीं आई थी। न छात्रों को अपने हक के लिए लाठियां और आंसू गैस के गोले खाने पड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि वह छात्रों के साथ हैं।