AIIMS से डिस्चार्ज होते ही लालू यादव ने दिया बड़ा बयान, तेज प्रताप को लेकर कह दी ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो ने एम्स से डिस्चार्ज होते ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेज प्रताप के नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने वाले बयान को लेकर आज जवाब दिया है। लालू से जब पूछा गया कि तेज प्रताप ने कहा था कि इस बारे में उनकी आपसे बात हो चुकी है। आप पटना आ रहे। इसपर लालू ने कहा कि वह मेरा बेटा है न… राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं हूं न…जो फैसला लेना होगा, वो मैं लूंगा। इसके अलावा उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर कहा कि देश की अखंडता को धूमिल नहीं किया जा सकता। ये सब बहुत गलत बात है। देश को दुकड़ों में बांटा जा रहा। लोग क्यों जा रहे मस्जिद के पास। आपको हनुमान चालिसा पढ़ना है तो मंदिर में पढ़ो न..लोगों को परेशान किया जा रहा बस। देश में भाईचारा बना कर रखना जरूरी है।

वहीं जातीय जनगणना को लेकर मीडिया को कोई जवाब नहीं दिया। सवाल पर ठीक है ठीक है करके टाल दिया। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एम्स से चिस्चार्ज हो गये हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर और मंदिर मस्जीद का मुद्दा लाकर देश को तोड़ने की साजिश चल रही है। साथ ही उन्होंने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा है कि मैं राजद का राष्ट्रय अध्यक्ष मैं हूं। उन पर जो फैसला लेना होगा, वो मैं लूंगा। डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहेंगे। वहीं डॉक्टर से अनुमति मिलने के बाद वे पटना आएंगे

लालू यादव के प्रशंसकों के लिए उनसे जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही। बता दें कि राजद सुप्रीमो को आज एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वह सीधा दिल्ली स्थित बेटी मीसा भारती के आवास पर जाएंगे। बता दें कि आज ही मीसा भारती ने लालू यादव के डिस्चार्ज होने की संभावना जताई थी।

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत के आधार पर रांची की सीबीआइ कोर्ट ने रिहा कर दिया। जेल की सजा के दौरान बीमार लालू यादव दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती थे। रिहाई के बाद भी वहां उनका इलाज जारी है। बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू यादव बुधवार की शाम तक संभवत: एम्‍स से डिस्‍चार्ज हो जाएंगे। मीसा भारती के अनुसार अस्‍पताल से लालू सीधे उनके घर जाएंगे। मीसा ने डॉक्‍टरों की सलाह पर उनके आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं।

उन्‍हें चार मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। लेकिन चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा होने के बाद उन्‍हें फिर जेल जाना पड़ा। इसके बाद तबीयत बिगड़ने के कारण उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया। जिसके बाद आज उनको डिस्चार्ज मिल गया है।

Share This Article