NEWSPR डेस्क। दिल्ली/पटना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर चले गए। उनकी बेटी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मीसा भारती को अपने पिता के इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत दिल्ली की कोर्ट से मिल गई थी। लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मीसा भारती के पति और सह-आरोपी शैलेश कुमार को भी 25 नवंबर 2022 से एक जनवरी 2023 के बीच विदेश यात्रा की अनुमति दी। अदालत ने कहा कि इस अवधि के दौरान आवेदकों की प्रत्यक्ष उपस्थिति की आवश्यकता वाली कोई कार्यवाही नहीं होनी है।
न्यायाधीश ने कहा कि अदालती कार्यवाही के दौरान आवेदकों का आचरण अच्छा था क्योंकि जब भी उन्हें पेश होने के लिए बुलाया गया, वे पहले दिन ही पेश हुए। इसके साथ ही वे अदालती कार्यवाही में भी नियमित रूप से भाग लेते रहे, सिवाय इसके, जब उपस्थिति से छूट के उनके अनुरोध को अदालत ने स्वीकार कर लिया था। अदालत ने दोनों आवेदकों को विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए कहा कि मामले की सुनवाई या कार्यवाही के दौरान उनके फरार होने के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की आशंकाओं को केवल आशंका माना जा सकता है और इसके समर्थन के लिए कोई कारण या आधार नहीं है।
मीसा भारती और शैलेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मिशाल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम के एक कंपनी के नाम पर दिल्ली में कुछ अचल संपत्ति खरीदने के लिए 1.20 करोड़ रुपए का मनी लॉन्ड्रिंग किया है। वे दोनों इस कंपनी के निदेशक हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को विदा करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, जय प्रकाश नारायण यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता, मंत्री सर्वजीत कुमार और कई विधायक और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे। सिंगापुर में लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच कर किडनी प्रत्यारोपण की तिथि तय की जाएगी। इसके बाद तेजस्वी यादव भी जा सकते हैं।