ट्रांसप्लांट के बाद मटन का स्वाद नहीं ले पाएंगे लालू यादव, जानें खाने में किस चीज की होगी मनाही

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी का ऑपरेशन कराने के बाद कुछ दिन वहीं रहेंगे। ये समय लंबा भी खिंच सकता है। वैसे ज्यादातर लोगों को मालूम है कि लालू प्रसाद यादव को खाने में मटन और मछली से ज्यादा प्रेम है। एक समय तो ऐसा था कि लालू खुद मटन बनाकर इसकी पार्टी तक दिया करते थे। मछली को लेकर भी लालू का प्रेम जगजाहिर है। लेकिन अब लालू को इस बड़े ऑपरेशन के बाद मटन और मछली प्रेम से तौबा करना होगा। क्योंकि इस ऑपरेशन के बाद खाने-पीने से जुड़ी कई पाबंदियां लालू प्रसाद यादव पर लागू होंगी। यहां जानिए कि लालू या फिर कोई भी वो शख्स, जिसकी किडनी ट्रांसप्लांट होती है, वो क्या खा सकता है और क्या नहीं।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद क्या न खाएं
जिन लोगों की किसी भी वजह से किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है उन्हें सबसे पहली दिक्कत आती है इम्यूनिटी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता की। ऐसे ऑपरेशन के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। नए अंग को शरीर में काम करने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए काफी कड़ी दवाएं दी जाती हैं। ऐसे में खाने-पीने पर लोगों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। देखिए नीचे उन चीजों की लिस्ट जिनके खाने की मनाही होती है।

  • मांसाहार यानि नानवेज न खाएं
  • ज्यादा सोडियम वाला खाना न खाएं
  • ज्यादा फॉस्फोरस, पोटैशियम वाले खाने से बचें
  • पालक, हरा धनिया, अरबी, आलू, शकरकंद खाने की भी मनाही

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद की डाइट

प्रोटीन- किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद शरीर को ठीक रखने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के हिसाब से आप प्रोटीन को अपनी डाइट में लें। दूध और दाल जैसी चीजों को भोजन में शामिल करना मरीजों को फायदा पहुंचाता है।

कच्चे फलों की मनाही- किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टर कच्चे फलों को खाने से मना करते हैं, क्योंकि इससे संक्रमण यानि इंफेक्शन का खतरा सामने आ सकता है। अगर फल खाने का मन करे भी तो उसे गरम पानी में उबाल कर खाना चाहिए।

दही- किडनी ट्रांसप्लांट वाले मरीज दही का भी सेवन कर सकते हैं। क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी होती है। इसके अलावा नींबू और इमली से भी फायदा होता है। लेकिन ये ध्यान रखें कि डाइट में अंगूर बिल्कुल न हो। क्योंकि ये इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं को प्रभावित कर सकता है।

नोट- इस लेख में लिखी गई सारी बातें सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। किडनी ट्रांस्पलांट कराने वाले हर मरीज के लिए डाइट उनकी प्रकृति के हिसाब से तय की जाती है। इसलिए ट्रांसप्लांट के बाद मरीज अपनी डाइट के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

Share This Article