अपने देसी, सरल और गंवई अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों का सुकून भरा समय बिता रहे हैं। इस भीषण गर्मी में लालू यादव बिहार की पारंपरिक जीवनशैली और खानपान को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो साझा किया है, जिसमें लालू यादव अपने नाती-नातिन को बिहार का पारंपरिक “सुपर फूड” सत्तू खिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह बच्चों को अपने हाथों से सत्तू परोसते दिख रहे हैं। रोहिणी ने वीडियो के साथ लिखा है—
“न आइसक्रीम, न चॉकलेट, न मिठाई… नाना जी का सत्तू ही है सबसे पसंदीदा!”
एक अन्य वीडियो में लालू यादव बिस्तर पर आराम करते दिखते हैं, जबकि उनके नाती-नातिन उनके पैर दबा रहे हैं। इस वीडियो के साथ रोहिणी ने भावुक संदेश लिखा है—
“हम नन्हे-मुन्नों के सबसे अच्छे दोस्त हमारे नाना… सबसे प्यारे, सबसे न्यारे… कहानियों के खजाने हमारे नाना… हम सबका दिल से ख्याल रखने वाले हमारे नाना…। आप जिएं हजारों साल, हमारे प्यारे नाना।”
गौरतलब है कि 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था। उस मौके पर भी वह अपने नाती-नातिन के साथ ही नजर आए थे। परिवार के बच्चों के बीच केक काटते और हंसी-ठिठोली करते लालू यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
अब गर्मी की छुट्टियों में बच्चों संग यह नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लालू यादव बिहार की पारंपरिक संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को जीवंत करते दिख रहे हैं। उनका यह सादा और अपनापन भरा अंदाज़ एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहा है।