NEWSPR DESK- RANCHI- चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी या मामला जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए सूची वृद्ध है.
आपको बता दें कि पिछले सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सरकार को कैदियों से मिलने और उनकी सुरक्षा के लिए बनाया गया एसओपी को अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया था इसके साथ ही अदालत ने पूछा था कि लालू यादव को किसके आदेश पर रिम्स के निर्देशक बंगले में शिफ्ट किया गया था वहां से फिर पेइंग वार्ड में उच्च अदालत यह भी जानना चाह रही है कि लालू यादव को मिलने वाले सेवादार की नियुक्ति की प्रक्रिया क्या है.
वहीं उच्च अदालत यह भी जानना चाह रही है कि इसके अलावा अगर उसे बिना इजाजत के कोई मिलता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा अदालत के आदेश के बाद जेल आईजी और जेल अधीक्षक सहित रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू को लेकर रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई है.