लालू के लाल का फिर बदला अपना अंदाज, 15 लाख की निंजा बाइक पर सवार होकर पटना की सड़कों पर मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वीडियो ने उड़ाए होश

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना राजनीति हो या सड़कों का शोर, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हर बार नए अवतार में सामने आकर हलचल मचा देते हैं। कभी हाथ में बांसुरी, कभी साधु का भेष और अब 15 लाख रुपये की महंगी निंजा बाइक पर सवार होकर पटना की सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आए।

तेज रफ्तार बाइक, रील बनाने का जुनून और कैमरे के सामने अंदाज़, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मानो राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक भूचाल आ गया। वीडियो में दिख रहा शख्स तेज प्रताप यादव ही है या नहीं, हलाकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज पीआर नहीं करती है. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिना इंतजार किए कमेंट्स की बाढ़ ला दी।

कोई पूछ रहा है— “राजनीति छोड़ अब रील की दुनिया?”
तो कोई तंज कस रहा है— “महुआ की हार के बाद नया शौक?”

गौरतलब है कि यही तेज प्रताप यादव हैं जिन्हें महुआ विधानसभा सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद उन्होंने न सिर्फ सियासी मोर्चे पर अलग राह पकड़ी, बल्कि लालू परिवार से नाता तोड़ने और अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया था।

अब सवाल यह उठता है कि
👉 क्या यह सिर्फ एक वायरल वीडियो है?
👉 या फिर तेज प्रताप यादव का यह अंदाज़ आने वाले किसी बड़े सियासी दांव का संकेत? फिलहाल इतना तय है कि लालू के लाल जहां भी जाते हैं, सुर्खियां अपने आप पीछा करने लगती हैं।

Share This Article