पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच चल रही पंचायत के दौरान अचानक गोलियां चलने लगीं। इस फायरिंग की घटना में एक सब-इंस्पेक्टर, उसका बेटा और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सेवती गांव की है, जहां जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पंचायत के दौरान कहासुनी बढ़ी और तभी 10-12 की संख्या में कुछ लोग हथियार लेकर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना में करीब 20 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है।
घायलों में सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार, उनका बेटा सावन कुमार और भतीजा रोहित कुमार शामिल हैं। सावन को तीन गोलियां लगने की सूचना है। तीनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल पीएमसीएच रेफर किया गया है।
फायरिंग की खबर मिलते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
मसौढ़ी अनुमंडल के डीएसपी कन्हैया सिंह ने जानकारी दी कि फायरिंग करने वाले अपराधियों की संख्या लगभग दर्जन भर थी। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसे पंचायत के ज़रिए सुलझाने की कोशिश हो रही थी। लेकिन मामला बहस से हिंसा में तब्दील हो गया।
फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है।